बुधवार, 27 अक्टूबर 2021

दिवाली में बनाए पारंपरिक व्यंजन गुझिया

खोया की लजीज गुझिया

         दिवाली में बहुत से व्यंजन बनाए जाते हैं जिसमें सबसे पारंपरिक व्यंजन गुजिया होता है । आइए चलिए हम बनाते हैं स्वादिष्ट गुझिया।
सामग्रीः-250 ग्राम मैदा, पाव भर कटोरी में शुद्ध घी मोयन में उपयोग करने के लिए, 150 ग्राम मावा या खोवा भी ले सकते हैं ,छोटा चम्मच इलायची पाउडर, 1 कटोरी चीनी, बादाम, किशमिश, पिस्ता जो भी ड्राई फूड्स जो आप डालना चाहते हैं। तलने के लिए घी या तेल, कटोरी में दूध।
बनाने की विधिः- मावा या खोवा जो भी आपने लिया है। उसको छानकर फिर उसको कढ़ाई में धीमी आंच में सेंक ले फिर ठंडा हो जाने पर उसमें शक्कर किशमिश, बादाम, पिस्ता जो भी ड्राई फूड्स आपको लेना है उसको डालें और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिश्रण तैयार कर लें।
                  मैदे में शुद्ध घी (मोयन)डालकर गूंथ ले। मैदे की छोटी-छोटी गोली बनाकर गोल पुरी बेलकर इस  मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा भरकर किनारों पर दूध लगाकर उसको चारों ओर से चिपका दें। थोड़ी देर सूखने दें, इस तरह सभी भुजिया तैयार कर लें और कढ़ाई में घी या तेल डालकर धीमी आंच पर सबको तल ले। लो तैयार हो गई खोवा की लजीज गुझिया😊🙏

मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

प्लास्टिक बोतल में करें गार्डनिंग

नमस्ते दोस्तों आज हम कुछ और वेस्ट मटेरियल जो सबके घर में मिल जाता है ,उसका उपयोग करेंगे वह है प्लास्टिक बॉटल जिसको हम बस ऐसे ही कहीं भी फेंक देते है। प्लास्टिक बोतल को घर में गार्डनिंग के लिए उपयोग कर सकते हैं। जैसे मैंने किया है ।आप इसमें मिट्टी डालकर बोतल के नीचे या बीच-बीच में छोटे-छोटे छेद करके पौधे लगा सकते हैं।प्लास्टिक बोतल में आप छोटे साइज के पौधे लगाए और बोतल के ऊपरी साइड से पानी डालें। कुछ दिन में आप देखेंगे कि प्लास्टिक बोतल में पौधे बहुत अच्छे से ग्रोथ करेंगे ,बोतल के ऊपर आप रस्सी लगाकर के कहीं भी लटका सकते हैं।https://www.facebook.com/121570723087247/videos/359687895321022/

सोमवार, 25 अक्टूबर 2021

दिवाली में घर सजाएं अनोखे अंदाज में

गुड आफ्टरनून दोस्तों दिवाली का त्यौहार बहुत ही करीब आ गया है ,आप सब भी दिवाली की तैयारी में लगे होंगे।
              दिवाली में घर में साफ सफाई होती है, जिसमें से बहुत सारा बेकार समान निकलता है। इन बेकार के सामान का उपयोग करके आप घर सजा सकते हैं और पर्यावरण को साफ रख सकते हैं ।मैंने भी कुछ बेकार के समान जैसे कांच के बोतल और टायर का उपयोग करके अपने घर को पिछले दिवाली में सजाया था ।घर के दीवारों को आप पेंट करके भी सजा सकते हैं। जैसे मैंने एक वॉल आर्ट बनाया है जिसमें पेड़ का चित्र बनाकर उसके चारों और लाइट लगाकर अपनी फैमिली पिक्चर चिपका दी है।जिससे कि मेरा रूम बहुत रोशन हो गया है इस दिवाली में आप भी यह जरूर ट्राई करके देखें।😃🙏

रविवार, 24 अक्टूबर 2021

टाइल्स से बनाया वॉल हैंगिंग

नमस्ते दोस्तों आज मैं आपके साथ अपने बनाए गए क्रिएटिव कलाकृति साझा करना चाहती हूं जो घर में पड़े बेकार सामान से बना है।
                              जब भी हम घर बनाते हैं तब कुछ टाइल्स हमारे घर में बच जाती है, जिसका कोई भी उपयोग नहीं होता है वह केवल घर के किसी कोने में बस पड़ी रह जाती है चलिए आज मैं आपको इसका कुछ उपयोग बताती हूं जिससे आप अपना घर सजा सकते हैं यकीन मानिए यह आपके घर की दीवार को अलग ही रूप देगी।😊 टाइल से बनाए गए दीवार आर्ट🙏

शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

suman creative sides

Hi Mein Suman mein ek housewife Hoon Main pahli bar Kuchh likh rahi hun likhane ka Kuchh Jyada experience Nahin Hai Fir Bhi Kuchh naya karne Ki Soch le kar likh rahi hun simple Si life Hai Meri Kuchh Soch Hai Meri jo aap Logon ke sath share karna chahti hun isliye ye Ya blog Likh Rahi Hoon

दिवाली में बनाए पारंपरिक व्यंजन गुझिया

खोया की लजीज गुझिया          दिवाली में बहुत से व्यंजन बनाए जाते हैं जिसमें सबसे पारंपरिक व्यंजन गुजिया होता है । आइए चलिए हम बनाते हैं स्वा...