मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021
प्लास्टिक बोतल में करें गार्डनिंग
नमस्ते दोस्तों आज हम कुछ और वेस्ट मटेरियल जो सबके घर में मिल जाता है ,उसका उपयोग करेंगे वह है प्लास्टिक बॉटल जिसको हम बस ऐसे ही कहीं भी फेंक देते है। प्लास्टिक बोतल को घर में गार्डनिंग के लिए उपयोग कर सकते हैं। जैसे मैंने किया है ।आप इसमें मिट्टी डालकर बोतल के नीचे या बीच-बीच में छोटे-छोटे छेद करके पौधे लगा सकते हैं।प्लास्टिक बोतल में आप छोटे साइज के पौधे लगाए और बोतल के ऊपरी साइड से पानी डालें। कुछ दिन में आप देखेंगे कि प्लास्टिक बोतल में पौधे बहुत अच्छे से ग्रोथ करेंगे ,बोतल के ऊपर आप रस्सी लगाकर के कहीं भी लटका सकते हैं।https://www.facebook.com/121570723087247/videos/359687895321022/
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दिवाली में बनाए पारंपरिक व्यंजन गुझिया
खोया की लजीज गुझिया दिवाली में बहुत से व्यंजन बनाए जाते हैं जिसमें सबसे पारंपरिक व्यंजन गुजिया होता है । आइए चलिए हम बनाते हैं स्वा...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें